Rivilganj: प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने नवनिर्मित सार्वजनिक शेड का किया उद्घाटन

Rivilganj: प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने नवनिर्मित सार्वजनिक शेड का किया उद्घाटन

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने छपरा विधानसभा क्षेत्र के टेक्निवास में VIP कोल्डस्टोरेज रोड के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए यात्री शेड और टेक्निवास मुख्य बाजार में नवनिर्मित यात्री शेड का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता के बीच किए गए विकास के संकल्पों को दोहराया गया है। उन्होंने बताया कि हर पंचायत में इस तरह के सार्वजनिक शेड बनाए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को सामूहिक बैठने की सुविधा मिलेगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस काम की शुरुआत टेक्निवास बाजार से की गई है ताकि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और लोगों के लिए एक सामूहिक चौपाल की व्यवस्था हो सके। उन्होंने आस-पास सफाई बनाए रखने का निर्देश भी दिया ताकि लोग बीमारियों से बचे रहें। उनका मानना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ एक-एक ग्रामीण तक पहुंचना चाहिए। यह शेड ग्रामीणों और राहगीरों के लिए आवागमन में सहायक बनेगा।

शेड के उद्घाटन से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गई। महिलाओं ने भी इसे बहुत उपयोगी बताया। इस मौके पर बीडीसी शिव जी मांझी समेत कई अन्य सहयोगी सदस्य भी मौजूद थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें