रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने

रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं. उन्होंने अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को पीछे छोड़ दिया है. अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट और रिलायंस के शेयरों में आयी तेजी की वजह से यह उलटफेर हुआ है.

रिलायंस की शेयरों में आयी तेजी के बाद मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़कर 104.3 अरब डॉलर हो गयी. फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति में 6.21 फीसदी यानी 6.1 अरब डॉलर की वृद्धि हुई. इसके साथ ही वह 104.3 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बीते कुछ दिनों से शानदार तेजी आयी है. दो हफ्ते में शेयर 14 फीसदी तक चढ़ चुका है. यही वजह है कि गौतम अडाणी को पीचे छोड़ मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये. बता दें कि अडाणी समूह के शेयरों में शानदार तेजी आयी थी और इसकी वजह से गौतम अडाणी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी से भी ज्यादा अमीर हो गये थे. अब उनसे यह ताज छिन गया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें