Chhapra: रामनवमी के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकल चुकी है. पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव-पार्वती मंदिर से निकली शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के 15 फिट की उंची प्रतिमा तथा हनुमान की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र हैैं.
ये है खास
“कई सारी मनमोहक झाँकियाँ, 20 प्रतिमाएँ, 20 डीजे, 3 बैंड, 15 फीट ऊंची श्री राम की मूर्ति, समुंद्री पत्थर इत्यादि “
इन मोहल्लों से होकर गुजरेगी शोभा यात्रा
यह शोभायात्रा पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव-पार्वती मंदिर से निकलते हुए, थाना चौक, महमूद चौक, रामराज चौक, साहेबगंज, हनुमान मंदिर, गांधी चौक, मौना चौक, साढा ढाला, योगिनीया कोठी, नगरपालिका चौक, रामलीला मठियाँ, दारोगा राय चौक, भगवान बजार, राजेंद्र कालेज मोड़, बूटी मोड़, धर्मनाथ मंदिर, नई बाजार, हॉस्पिटल चौक, डाकबंगला रोड होते हुए मुख्य कार्यालय जनक यादव लाइब्रेरी पर आकर समाप्त होगी.