Chhapra: बाल श्रम एवं बाल अपराध उन्मूलन को लेकर आम जनमानस में जागरूकता के लिए सोमवार को सभी प्राथमिक मध्य उच्च एवं उच्चतर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली जाएगी.
रैली निकालने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह द्वारा पत्र निर्गत करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं सभी स्तर के विद्यालय प्रधानाध्यापकों को इसकी सूचना दी गई है. जिसमें कहा गया है कि सभी विद्यालयों से आगामी 30 अप्रैल सोमवार को सुबह 6:30 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी.
बाल श्रम एवं बाल अपराध उन्मूलन के प्रति आम जनमानस में जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है. प्रभात फेरी में में शामिल छात्र-छात्राओं द्वारा आम जनमानस में बाल श्रम एवं बच्चों पर हो रहे अत्याचार को रोकने की अपील की जाएगी. इसके लिए जिला स्तर से बैनर और पोस्टर को भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
फ़ाइल फोटो