दहेज़ प्रथा वाली शादियों के बाद अब ऐसी शादियों में जाने पर होगी जेल

दहेज़ प्रथा वाली शादियों के बाद अब ऐसी शादियों में जाने पर होगी जेल

Chhapra: सूबे में दहेज़ लेने वाली शादियों में बाराती शराती, बैंड और ब्राह्मण के जाने पर जेल जाने के नियम के साथ अब बाल विवाह में भी शामिल होने वाले लोगो को भी जेल जाना पड़ेगा.

नाबालिग की शादी कराने, बाराती जाने, बैंड बाजा बजाने वाले को भी जेल की हवा खानी पड़ेगी.

सूबे में चल रहे इन दिनों शादी के सीजन देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने बाल विवाह को रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए गाइड लाइन को जारी कर इस पर सख्ती से रोक लगाने का आदेश दिया है.

राज्य सरकार द्वारा दहेज प्रथा, बाल विवाह को रोकने के लिए सख्त आदेश जारी किया है.हाल ही के दिनों में इसको लेकर बहुत तेजी से प्रचार प्रसार किया जा रहा था. लेकिन शादी का सीजन शुरू होते ही महिला एवं बाल विकास विभाग ने बाल विवाह को रोकने के लिए जिला प्रशासन के पास पत्र भेजा है.

जिसमें कहा गया है कि बाल-विवाह में शामिल बैंड बाजा और बारातियों को जेल की हवा खानी पड़ेगी. इतना ही नहीं, मंडप पर नाबालिगों के फेरे लगवाने के लिए मंत्र पढ़ने वाले पंडित को भी जेल जाना पड़ेगा.

वर-वधू दोनों पक्षों को पहले यह बताना होगा कि दोनों बालिग हैं. इसके बाद शादी से जुड़े व्यक्तियों को भी इसका ध्यान रखना होगा. ऐसा नहीं होने पर सभी जेल की हवा खानी पड़ेगी.

वहीं विभाग ने जिन मंदिरों में शादियां संपन्न कराई जाती है उस मंदिर, होटल, कैटरर, मैरिज गार्डन और विवाह भवनों के संचालकों को राज्य सरकार द्वारा बनाए गए गाइडलाइन महिला विकास निगम ने भेजा है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें