Chhapra: छपरा में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह में गुरुवार को नगर निगम के तमाम अधिकारियों के साथ निगम क्षेत्र के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर ने छपरा के राजेंद्र सरोवर, कचहरी स्थित पोखरा समेत कई अन्य घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही साथ वहां सफाई के लिए कई निर्देश दिए.
मेयर ने कहा कि छठ पूजा में सफाई को लेकर काफी ध्यान दिया जा रहा है. एक-एक घाट पर सफाई के लिए निगम कर्मियों को निर्देश दिया गया है. छठ पूजा में साफ-सफाई का बहुत ही महत्व है, ऐसे में घाटों को तैयार किया जा रहा है. वहीं नगर निगम के कर्मी सफाई में विशेष रूप से लगाए गए हैं. मेयर ने कहा कि घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव के साथ अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिया गया है. आज सारे कार्य पूर्ण हो जाएंगे.
व्रतियों को नहीं होगी कोई समस्या
आपको बता दें कि घाटों की सफाई के साथ यहां की चकाचौंध भी बढ़ने लगी है. शहर के कई लोग पोखर और तालाबों में जाकर छठ करते हैं तो कई लोग नदी किनारे जाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. निगम क्षेत्र में 3-4 पोखड़े हैं जहां छठ व्रती अर्घ्य के समय पहुंचकर भगवान भास्कर की आराधना करते हैं.
मेयर प्रिया सिंह ने कहा कि भगवान भास्कर की आराधना में छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पूरी सुनिश्चित व्यवस्था की जा रही है. छपरा नगर निगम द्वारा हर घाट पर विशेष व्यवस्था कराई जा रही है. प्रत्येक घाट पर गंदगी की साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाएं हो रही हैं जिससे श्रद्धालुओं व्रतियों को कोई समस्या ना हो.
घाटों और सड़कों की युद्ध स्तर पर हुई सफाई
वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि छपरा नगर निगम छठ पर्व के अवसर पर क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधा देने को कटिबद्ध है. आपको बता दें कि
छठ को देखते हुए नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक द्वारा सफाई कर्मी लगाकर शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. जिसके तहत राजेंद्र सरोवर घाट, कोर्ट परिसर पोखरा एवं अन्य पोखरा, तालाब एवं सड़कों की सफाई कराई गई. छठ पूजा में शहर को साफ सुथरा घाटों को दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त ने बताया कि यह विशेष सफाई अभियान अनवरत चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि नगर निगम पूर्ण रूप से दृढ़ संकल्पित है ताकि आगामी पर्व में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो.