Chhapra: सन्नी खान एवं शैख नौशाद के नेतृत्व में शहर के भगवान बाजार थानांतर्गत रतनपुरा स्लम बस्ती में गरीब बच्चों के बीच युवा समाजसेवियों ने चप्पल का वितरण किया. चप्पल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. सन्नी खान ने कहा कि अगर लोग सच्चे मन से गरीबों की सहायता करने लगें तो गरीबों के दुख दर्द दूर हो जाएंगे.
शैख नौशाद ने कहा कि गरीबों के जो बच्चे शिक्षा से दुर हैं उन्हें स्कूल तक लाना बहुत जरूरी है. क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा मार्ग है जो उन्हें इस अंधेरे से निकाल सकता है. हम लोग इस बात विचार विमर्श कर रहे हैं.