बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 136 यात्रियों को रेलवे ने पकड़ा, वसूला जुर्माना

बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 136 यात्रियों को रेलवे ने पकड़ा, वसूला जुर्माना

वाराणसी 16 अप्रैल, 2025: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस से वाराणसी से छपरा तक बिना टिकट अनधिकृत अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों को रोकने के लिए विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया।

इस टिकट जांच अभियान टीम में वाराणसी मंडल की रेड टीम, आई.सी.पी. टीम के साथ टिकट ट्रेन मैनिंग दल में कार्यरत 10 टिकट जाँच कर्मचारियों ने रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से अभियान चलाया।

136 बेटिकट यात्री पकड़े गए

रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से सघन टिकट जांच किया और बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 136 यात्रियों को पकड़ा गया.

वसूले गए 63490 रुपए

बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 136 यात्रियों रेल राजस्व के रूप में रु 63490 (तिरसठ हजार चार सौ नब्बे रूपये) जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया।

ज्ञातव्य हो की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान के नेतृत्व में माह मार्च 2025 में बिना टिकट/अनियमित रूप से यात्रा करने वाले 26845 यात्रियों को प्रभारित करते हुए कुल रु 1.77 करोड़ की आय अर्जित की गयी। जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान बिना टिकट/अनियमित रूप से यात्रा करने वाले कुल 338880 यात्रियों को प्रभारित करते हुए कुल 21.61 करोड़ की आय प्राप्त हुई थी । इस उपलब्धि हेतु मण्डल रेल प्रबंधक महोदय एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा समस्त टिकट जाँच कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई देते हुए और अधिक मेहनत एवं लगन से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया है।

उक्त विशेष टिकट जाँच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी ।

वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान रेल नियमों का पालन करें और अपना उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें । इस तरह का आकस्मिक टिकट जाँच अभियान का आयोजन नियमित रूप से निरन्तर किया जाएगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें