पलानी में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाख, 2 गाय भी जली
मशरक : मशरक प्रखंड के कवलपुरा गांव में शनिवार के सुबह में आचनक फुसनुमा पलानी में आग लग गई। जिसमे बंधे 4 मवेशियों की जलने की और लाखों रुपए की नुकसान का खबर है। मामला कवलपुरा गांव वार्ड नंबर 07 का निवाशी रणधीर सिंह के घर है। मामले में पीड़ित ने बताया कि सुबह में आचनक से पलानी में आग लग गई। जिसमे 4 मवेशी बंधे हुए थे।
सुबह में सभी लोग ठंड के कारण घर में सोए हुए थे और उठकर आते की दो गाय समेत एक बछड़े जल गया। आग इतनी भयानक थी कि बछड़े की जलने से मृत्यु हो गई। बाकी तीनों गायों को ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से बाहर निकाल लिया गया।
मौके पर नजदीकी मशरख थाना पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भेजकर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग से जलने के कारण एक और गाय की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पीड़ित ने बताया कि पलानी में राशन सामाग्री भी रखी गई थी जो जलकर पूरी तरह से खाक हो गई और लाखों रुपए का नुकसान हो गया।







