Chhapra: शहर के पश्चमी भाग पीएन सिंह इंटर कॉलेज के पास बन रहे नये 33/11 KV GIS Power Sub station से नये 11 KV फीडर विस्तार कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनांक 14.11.2021 को रात 11:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक भगवान बाजार भट्ठी पे अवस्थित दोनो transformer एवं मालगोदाम रोड का एक transformer को बंद किया जायेगा। इससे भगवान बाजार, छपरा स्टेशन रोड एवं मालगोदाम रोड इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। शहर के पश्चमी भाग में नये 33/11KV GIS पॉवर हाउस बनने से छपरा शहर वासियो को बेहतर गुणवतापूर्ण बिजली मिलेगी।
छपरा के इन इलाकों मे 14 नवम्बर को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
2021-11-13