मांझी में हुई हत्या में शामिल नामजद अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार अन्य 4 की तलाश जारी
Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में हुए आपसी विवाद में मारपीट और गोलीबारी के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है.
सारण पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 2 फरवरी को मुबारकपुर में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट और गोलीबारी में विगत दिनों अमितेश कुमार सिंह की मृत्यु हो गई थी. जिसपर जांचोपरांत कारवाई मांझी थानाध्यक्ष द्वारा मामला दर्ज करते हुए नामजद अभियुक्त जतुल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
साथ ही पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य 4 नामजद और अज्ञात की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की कारवाई की जा रही है.