कराटे बेल्ट ग्रेडिंग में बच्चों के शारीरिक व मानसिक मजबूती की हुई जांच

कराटे बेल्ट ग्रेडिंग में बच्चों के शारीरिक व मानसिक मजबूती की हुई जांच

-2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिला अगले बेल्ट में प्रमोशन
-30 से ज्यादा बच्चों ने कराटे स्टील का किया प्रदर्शन
-तीन लड़कियां प्रिशा, सलोनी,मेघा को डबल प्रमोशन

Chhapra: इंटरनेशनल क्युकूशीनकाई कराटे डो युनियन बिहार व सारण इकाई तथा छपरा वॉरियर्स मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा रविवार की छठ कराटे बेल्ट ग्रेडिंग (टेस्ट) का आयोजन किया गया। शहर के एनी बेसेंट मिलिट्री एकेडमी स्कूल  परिसर में आयोजित ग्रेडिंग में शहर के विभिन्न स्कूलों के करीब 35 से ज्यादा बच्चों हिस्सा लिया। करीब 2  घंटे तक चले ग्रेडिंग में एशोसिएशन के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी सह चिफ इंस्ट्रक्टर सेंसई दीपक कुमार के निर्देशन में प्रतिभागी बच्चों ने अपने कराटे कौशल का प्रदर्शन किया। ग्रेडिंग के  दौरान बच्चों के किक,पंच, कुमिते (फाइट) काता (स्पेसफिक मुवमेंट) के साथ ही बैक व फ्रंट क्रॉलिंग, रॉलिंग, स्टेमिना, सहनशक्ति के साथ ही उनके शारीरिक व मानसिक मजबूती की विभिन्न स्तरों पर जाँच की गई। पूरे ग्रेडिंग में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत तीन लड़कियों को डबल प्रमोशन दिया गया। जिसने तृषा सिंह राठौर, सलोनी रंजन को वाइट बेल्ट से सीधे रेड बेल्ट तथा मेघा शर्मा को ऑरेंज से सीधे ब्लू बेल्ट में प्रमोशन दिया गया।

-पेट से गुजरा मोटरसाइकिल
ब्लैक बेल्ट धारक दिव्या सिंह तथा ब्राउन बेल्ट से ब्राउन क्यू की टेस्ट दे रहे रिशु राज ने अपने पेट के ऊपर से मोटरसाइकिल पास कराया। वहीं पटना से ग्रेडिंग में हिस्सा लेने आए शिवम के दोनों पैर में रस्सी बांध कर विपरीत दिशा में मोटरसाइकिल से खिंचा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएसएस के पूर्व विश्वविद्यालय समन्वयक डा.वीवी त्रिपाठी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें और आगे बढ़ने की शुभकामना दी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें