यातायात थाना के बगल में दिनभर जाम से जूझ रहें हैं लोग, कोई पूर्व व्यवस्था नहीं
Chhapra: नगरपालिका चुनाव को लेकर नामांकन का सिलसिला जारी है. दो चरणों में होने वाले चुनावों को लेकर डीडीसी और सदर अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय में सुबह से ही समर्थक जुट जा रहे हैं. नामांकन को लेकर सड़क पर जुटे समर्थकों की भीड़ से सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. आम लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. सड़क पर जाम होने से स्कूली बच्चे, एंबुलेंस, बैंक की गाड़ियां जैसे महत्वपूर्ण वाहनों को रास्ता नहीं मिल रहा है.
पास में यातायात थाना है जाम ना लगने या यातायात को उसे सुचारू करने की कोई पूर्व व्यवस्था नहीं दिखती है. जबकि पूर्व से पुलिस प्रशासन को ज्ञात है कि शहर की कई सड़कें डबल डेकर निर्माण को लेकर बंद की गई हैं. जिससे एक सड़क पर ज्यादा दबाव है. बावजूद इसके यातायात को सुचारू रखने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किए गए हैं.
बुधवार को भी नामांकन के दौरान जाम लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पर वह भी जूझती नजर आई. जिससे ज्ञात होता है कि यातायात को सुचारू बनाने के लिए कोई होम वर्क नही किया गया है.
जबकि प्रशासन को यह ज्ञात है कि सदर अनुमंडलाधिकारी और उप विकास आयुक्त कार्यालय में नगर निगम और 3 नगर पंचायतों का नामांकन होना है. जिसमें भीड़ होना स्वाभाविक है.