Chhapra: दरभंगा से लोक मान्य तिलक टर्मिनल जा रही 11062 पवन एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान पत्त्थर से चोट लगने एक यात्री का सर फट गया. यात्री का उपचार ट्रेन के गार्ड अशोक सिंह ने छपरा में कराया. घायल यात्री दरभंगा से मुंबई जा रहा था.
उसने बताया कि वह खिड़की के समीप बैठ जेनरल बोगी में सफर कर रहा था, तभी हाजीपुर पहुँचने से पहले किसी लडके ने ट्रेन पर पत्थर फेंका जिससे उसका सर फट गया. हालाँकि हाजीपुर में उसका उपचार नहीं हो पाया. जिसके बाद उसने रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपने घायल होने की जानकारी दी.
जिसके बाद छपरा में डॉ टीपू सुल्तान ने प्लेटफार्म संख्या 3 पर ही घायल यात्री का उपचार किया. हालाँकि इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही. उपचार होने के बाद ही ट्रेन को आगे बढाया गया.