छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना की जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा जेपीएम कॉलेज में बुधवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत था.
प्रतियोगिता में राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, जे.पी.एम एवं कला पंक्ति के 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया. छपरा के जाने माने चित्रकार एवं प्रशिक्षक मेहदी शॉ के द्वारा प्रतियोगिता का निर्णय किया गया.
जिसमे प्रथम पवन कुमार (कला पंक्ति), द्वितीय फौजिया परवीन (पीसी विज्ञान कॉलेज) एवं तृतीय आशा कुमारी (JPM) को चयनित किया गया.
ज्ञात हो कि राजभवन सचिवालय के निर्देशानुसार बुधवार को पेंटिंग प्रतियोगिता, गुरुवार को क्विज प्रतियोगिता और शुक्रवार को निबंध प्रतियोगिता आयोजन होना है.