छपरा: नगर निगम दो हज़ार लाभुकों के विरुद्ध नोटिस जारी करने जा रहा है. जिन्होंने शौचालय निर्माण के नाम पर राशि लेने के बाद भी निर्माण नहीं कराया है.
ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने लगभग पांच हजार शहरी लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किस्त के साढे सात हजार रुपये उनके बैंक खाते में दिये गये थे. जिसके बाद भी आधे से अधिक लाभुक शौचालय निर्माण नहीं करा पाय हैं. जबकि दूसरी किस्त भी उनकी पड़ी है.
शौचालय का काम पूरा करने के लिए नगर निगम ने लाभुकों से अपील की हैं कि वे पहली किस्त की राशि खर्च कर दूसरी किस्त का आवेदन दें. ताकि निगम को ओडिएफ घोषित किया जा सके. अगर लाभुकों ने शौचालय का निर्माण अगर जल्द से जल्द नही कराया तो फिर नगर निगम से नोटिस जाने के बाद उन्हें निगम के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.





