Chhapra: गाय की सेवा के नाम पर कई संगठन कार्यरत है लेकिन जब सही मायने में जब गवसेवा की बात आती है तो कोई नही दिखता. पिछले सात दिनों से शहर के माधो बिहारी लेन में कुछ छात्र एक बीमार गाय की सेवा कर रहे है. गाय के इलाज से लेकर उसके खाने की व्यवस्था छात्राओं से चंदा व अपने पॉकेट मनी से कर रहे है.
छात्र अचिन्त्य कुमार व सूरज कुमार ने बताया कि पिछले सात दिनों से हम सब गाय की सेवा कर रहे है. पिछले दिनों यह गाय बीमार अवस्था मे माधो बिहारी लेन में इंस्टीटूट के सामने दिखी थी. फिर हम सब साथियों ने सेवा करने को ठाना है. हम सब पैसा साथियों से इक्कठा कर गाय की सेवा कर रहे है.