Chhapra: राजेंद्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना में विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी में छात्रों ने स्वच्छता, नशा मुक्ति तथा पोषण पर आम जनों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। विभिन्न स्लोगन और नारे के माध्यम से उन्होंने जन जागरूकता रैली की। स्वयंसेवकों का उसके बाद समूह टास्क करवाया गया। आज के शिविर का थीम पोषण से जुड़ा हुआ था। दूसरे सत्र में इसी थीम पर जिला क्षेत्रीय समन्वयक (कृषि) गौतम कुमार गोइते के द्वारा व्याख्यान दिया गया। उन्होंने पोषण के महत्व को बताया। पोषण से शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। सही पोषण प्रतिरक्षा प्रणाली को विकसित करता है जो बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। महिलाओं तथा बच्चों के पोषण पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है और भारत व राज्य सरकार के द्वारा इसी संदर्भ में पोषण अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार तथा तनुका चटर्जी ने सभी स्वयंसेवकों को मार्गदर्शित किया। डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने सभी का सहयोग किया। विशेष शिविर में प्रेरणा, स्वीकृति, अक्षय, स्नेहा, अंशिका, काजल, सोनिया, सोनल, नेहा, पंकज, सूरज, संजय, अमृतेश, अभय, विनय, तौहीद, सचिन आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय सेवा योजना ने विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने निकाली प्रभात फेरी
2022-04-03






