12 घंटे के अन्दर जलजमाव हटाएगा नगर निगम, कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर करें शिकायत

12 घंटे के अन्दर जलजमाव हटाएगा नगर निगम, कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर करें शिकायत

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में बरसात के जलजमाव के की निकासी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करने एवं उससे संबंधित जो भी शिकायत प्राप्त होता है, तो 12 घंटे के अन्दर पानी निकासी की व्यवस्था करने को लेकर नगर निगम में RTPS कक्ष में पानी निकासी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

नगर निगम के आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम का नम्बर 7870135038 एवं 6200932394 होगा एवं कार्यालय अवधि (10:00 बजे पूर्वा0 से 06:00 बजे अप0) में इसके प्रभार में विकास कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं सुनील कुमार यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर रहेंगे।  गैर कार्यालयीय अवधि में ग्रुप के पदाधिकारी / कर्मी प्रभार में रहेंगे, जिनके whatsapp पर सूचना दी प्रभारी पदाधिकारी द्वय भी कंट्रोल रूम पंजी में आवश्यक प्रविष्टियां दर्ज करायेंगे एवं प्रति दिन पंजी एवं क्रियान्वयन का सत्यापन प्रतिवेदन अंकित करेंगे।

टीम (A)- वार्ड नं0-01 से 22 तक

1. नीरज कुमार झा, नगर प्रबंधक, प्रभारी पदाधिकारी, मो0-7985882601

2. अभय कुमार, कनीय अभियंता मो0-9262327251 3. श्री संजय कुमार राम, सफाई निरीक्षक मो०- 7033258848

4. संबद्ध क्षेत्र / वार्ड के वार्ड जमादार

टीम (B) वार्ड नं0-23 से 45 तक

1. वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर प्रबंधक, प्रभारी पदाधिकारी, मो0-8539052665

2. नवीन कुमार, कनीय अभियंता, मो०- 7004309224 3. श्री असगर अली (2) सफाई निरीक्षक, मो0- 9097972722

4. संबद्ध क्षेत्र / वार्ड के वार्ड जमादार

नगर निगम के आयुक्त ने सभी पदाधिकारी / कर्मी को आदेश दिया है कि बरसात के पानी के जमाव की स्थिति में 12 घंटे के अन्दर निकासी की व्यवस्था करें। साथ ही महत्वपूर्ण स्थलों यथा जिला अस्पताल, समाहरणालय, आयुक्त कार्यालय, डाकबंगला रोड एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थल आदि पर विशेष रूप से नजर रखें। 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें