छठ पूजा घाटों की सफाई को लेकर महापौर ने दिए निर्देश

छठ पूजा घाटों की सफाई को लेकर महापौर ने दिए निर्देश

Chhapra: त्योहारों के अवसर पर नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुचारु करने को लेकर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में शहर के सभी छठ पूजा घाटों की सफाई की समीक्षा की गईI

महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता के द्वारा दिवाली एवं महा पर्व छठ पूजा को देखते हुए शहर शहर के सभी चिन्हित छठ घाट की ससमय सफाई कराने हेतु सभी वार्ड के सफाई निरीक्षक एवं सफाई एजेंसी को आदेश दिया गया। सभी घाटों के रास्तो में पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाने एवं मरम्मती हेतु लाइट के नोडल पदाधिकारी अभय कुमार को आदेश दिया गया।

इसके साथ ही सभी घाटों की सफाई एवं व्रतियों के जाने हेतु सुगम आवागमन के साधन के लिए रास्ता बनाने के लिए सभी सफाई निरीक्षक एवं सफाई एजेंसी को आदेश दिया गया I

छठ पूजा को देखते हुए घाटों के रूट में नालो के ऊपर स्लैब टूटा या ख़राब होगा तो उसके बदलने हेतु आदेश दिया गया है I

बैठक में विद्यायक डॉ. सी.एन. गुप्ता ने सभी घाटों में साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, एवं महिलाओ के लिए ड्रेस चेंजिंग रूम का स्थापना करने हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को आदेश दियाI

नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा संबधित कर्मी एवं पदाधिकारी को सभी कार्य को यथाशिघ्र कराकर कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिएI

उप महापौर रागनी देवी द्वारा बताया गया कि पिछले साल जिस तरह से शहर के सभी घाटों की सफाई कराया गया था इस साल और सुंदर तरीके से करना है।

शहर के सभी 30 छठ घाट की सफाई कराने हेतु नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने टीम को गठित कर दिया है। जिसके लिए नोडल पदाधिकारी उप नगर आयुक्त को आदेश दिया गया कि गठित टीम के माध्यम से शहर के 30 छठ घाटों की सफाई करा कर कार्यालय को सूचित करेंगे। जिसमे अजायब गंज घाट, ब्रह्मपुर नदी रेलवे घाट, 50 नंबर ढाला घाट, श्री घाट, काली घाट, सतघरवा घाट, सीढ़ी घाट, रावल टोला घाट, इत्यादि घाटों को सफाई ससमय कराया जायेगा।

महापौर ने कहा कि शहर के लोगों को सुविधा हेतु मै हमेशा तत्पर रहता हूँ, सफाई से सम्बंधित समस्या के लिए आवेदन के साथ कंट्रोल रूम के नम्बर 1800 345 6641 पर संपर्क कर सफाई का कार्य करा सकते है।

बैठक में उप नगर अजीत कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी, संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर, वेद प्रकाश वर्णवाल, सिटी मिशन मैनेजर, सुधीर कुमार हिमांशु, लिपिक दीपक कुमार सफाई निरीक्षक, असगर अली, अखिलेश राय, राजनाथ राय, चंद्रमोहन यादव, आदि मौजूद थे I

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें