श्रीराम और भरत मिलाप देख भाव विभोर हुए लोग

श्रीराम और भरत मिलाप देख भाव विभोर हुए लोग

Chhapra: शहर में भगवान बाजार भरत मिलाप आयोजन हुआ बृहस्पतिवार की रात में भाई श्री राम व भरत जब आपस में गले मिले तो सबकी आंखे नम हो गयी। राम और भरत ने एक दूसरे की कुशल पूछी। भरत ने पूछा भैया आप हमें छोड़कर क्यों चले आये। सभी अयोध्यावसी अनाथ हो गए हैं। यह कहकर भारत बिलख-बिलख कर रोने लगे भाई को रोता देख श्री राम भी भाव विहवल हो गये। चरणों से लगा लिया। दोनों की आंखों से प्रेम की आँसूधारा बह चली। आंखों की मूल भाषा ने एक दूसरे के दर्द और भाव को समझा।

इधर श्रद्धालुओं ने भी भातृप्रेम कि इस अनुपम दृश्य देख खुद को रोक नहीं पाये। कहीं तो बोल पड़े भाइयों का यह प्रेम अब तो दुर्लभ है। इधर व्याकुल भारत को समझाते हुए श्री राम ने रुंधे गले से माताओं- पिता का हाल पूछा। सबकी खैर जानी दोनों भाइयों देर तक गले लग रहे। इससे पहले भरत मिलाप को लेकर भब्य शोभायात्रा निकाली गयी। भरत जी, शत्रुघ्न जी के साथ भाई भगवान राम से मिलने के लिए के पूरे लाव लश्कर के साथ निकली। हाथी, घोड़ा बैंड बाजा के साथ भरत जी की शोभायात्रा निकली। रथ पर सवार होकर भरत जी, शत्रुघ्न जी एवं वशिष्ठ मुनि के साथ भाई राम से मिलने गये।

इनके साथ ही भगवान राम की आरती भी की गई इससे पहले मुख्य अतिथि छपरा नगर निगम पूर्व महापौर राखी गुप्ता एवं समाजसेवी ममता सिन्हा ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा की भाई भरत और मर्यादा पुरुषोत्तम राम का हमारे लिए आज भी आदर्श है। मौके पर वर्तमान उप महापौर रागिनी देवी, भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष हरेंद्र यादव और अन्य लोग उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें