मकेर: बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी से हुए लूट की घटना का सफल उद्भेदन

मकेर: बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी से हुए लूट की घटना का सफल उद्भेदन

CHHAPRA: विगत 16 जुलाई को मकेर थानान्तर्गत चांदनी चौक, एन0एच0-722 के किनारे स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सी०एस०पी० में 03 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना कारित की गयी थी। जिस संबंध में मकेर थाना कांड सं0-180/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

घटना के त्वरित उद्भेदन, लूटी गयी सामानों की बरामदगी एवं अपराधियों के शीघ्र गिरफ्‌तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को 01 देशी कट्टा, 02 कारतूस, लूटी गयी 10 हजार की नगद राशि, घटना कारित करने में प्रयुक्त की गयी मोटरसाइकिल एवं 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. गोलू सहनी, पिता-उमाशंकर सहनी, साकिन-नरहर टोला पारो, थाना-पारो, जिला-मुजफ्फरपुर।

2. राजा कुमार, पिता-राजेश्वर साह, साकिन-बहिलवाड़ा, थाना-सरैया, जिला-मुजफ्फरपुर।

बरामद सामानों की विवरणी

1. देशी कट्टा-01

2. जिन्दा कारतूस-04

3. नगद राशि 10 हजार रू

4. लाइटर पिस्टल-01

5. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल-01

6. मोबाइल-02

7. घटना के समय अभियुक्त के द्वारा पहना हुआ टी-शर्ट एवं गमछा ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें