Chhapra: आस्था का महापर्व छठ बुधवार को अस्ताचलगामी भगवान को अर्घ्य देंने के साथ तीसरे दिन का अनुष्ठान संपन्न हो गया. व्रतियों ने तीसरे दिन संध्या समय मे भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. भगवान से सुख शांति समृद्धि की कामना की. अब व्रतियों द्वारा गुरुवार को उदयीमान भगवान को अर्घ्य दिया जाएगा.
शहर से लेकर गांव तक महापर्व छठ में लोगों का हुजूम नदी घाट, तालाब, सरोवर पर जुटा था. महापर्व में संध्या अर्घ्य को लेकर व्रती अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ जुटे थे. व्रतियों ने पानी मे खड़े होकर हाँथो में कलसुप और उस कलसुप मे फल, फूल, पकवान, सहित ईख, मूली, नारियल, नीबू से भरे कलसुप से भगवान की आराधना की उसके बाद अर्घ्य देकर परिवार की उन्नत्ति और सुख शांति की कामना की.

इस अवसर पर प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था के महत्वपूर्ण इंतेजाम किये गए थे. जिलाधिकारी राजेश मीणा ने सोनपुर में नाव से संध्या में छठ घाट का निरीक्षण किया. नदी घाटों पर गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम निगरानी कर रही थी. वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजाम किये गए थे.