छपरा: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने केंन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए ग्राम स्वराज अभियान के तहत बिचला तेलपा के महादलित टोले में बुधवार की रात गुजारी. विधायक ने महादलित लोगों के साथ रात्रि का भोजन भी किया.
इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आमजन के लिए जनकल्याणकारी योजना लायी गयी है जो विगत वर्षों में एक रिकार्ड है.
उन्होंनें कहा कि केंन्द्र की सरकार जनधन योजना, पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनायें को लागू करके सबका साथ सबका विकास के पथ पर निरतंर अग्रसर है.
इस दौरान महादलित टोले में स्थानीय लोगों में काफी हर्ष था. युवा प्रदीप ने कहा कि ये रात हम कभी नहीं भूलेंगे जिसप्रकार विधायक जी ने हमारे प्रेमपूर्वक बनाएं भोजन को हमारे साथ खाया और हमारे बीच रात्रि विश्राम करके मोदी जी की सभी योजनाओं को विस्तार से बताया हमलोग बहुत अच्छे और आसानी से समझ गए हैं.
इस दौरान भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश नाथ प्रसाद, कुमार भार्गव, जितेन्द्र कुमार जीतु, मो० आमिल, अभिनव सिंह समेत सैकडों लोग उपस्थित थे.







