Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण के तत्वावधान में सारण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में क्लब के सदस्यों द्वारा 15 विभिन्न औषधीय पौधों का पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिलापाल डॉ. एस. के. पांडेय, पूर्व कैबिनेट कोषाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प, पूर्व अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, सचिव डॉ नागेंद्र कुमार, लियो चैयरपर्सन प्रमोद कुमार मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, लियो क्लब अध्यक्ष विशाल भास्कर, सचिव मोनू कुमार एवं पंकज तथा कॉलेज के मुख्य न्यासी अवकाश प्राप्त IAS प्रवीर कृष्णा सचिव एवं प्रबंधक, अतुल श्रेष्ठ, डॉ अशोक श्रीवास्तव सीनियर एडवाइजर, डॉ रोशन पांडेय (आर एम ओ) , एस के शर्मा, नीरज कुमर सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.