Lions Club महाराजगंज रघु शांति का सेवा प्रकल्प सफलतापूर्वक सम्पन्न

Lions Club महाराजगंज रघु शांति का सेवा प्रकल्प सफलतापूर्वक सम्पन्न

Chhapra: लायंस क्लब महाराजगंज रघु शांति द्वारा सेवा कार्य के तहत धर्मनाथ मंदिर परिसर छपरा में वाटर कूलर लगाया गया। इस पहल से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और आसपास के लोगों को अब शुद्ध और ठंडे पानी की सुविधा मिलेगी।

Lions Club ने “हम सेवा के लिए साथ हैं” की भावना को साकार किया

कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के सदस्यों द्वारा पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद पूर्व जिलापाल लायन डॉ. एस. के. पाण्डेय ने वाटर कूलर का उद्घाटन किया। इस जनहितकारी कार्य के ज़रिए क्लब ने अपने मूलमंत्र “हम सेवा के लिए साथ हैं” की भावना को साकार किया।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष लायन अर्चना श्रीवास्तव, सचिव लायन संदीप कांत, लायन सीमा पाण्डेय, लायन सोनी गुप्ता, लायन दीप शिखा, लायन नीलम शरण, लायन कुमकुम श्रीवास्तव, लायन रीता मिश्रा, लायन ऋषिन्द्र “पप्पु” और अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर इस सेवा कार्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें