लायंस क्लब ने जिला स्कूल में लगाए फलदार पौधें
छपरा : अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा स्थानीय जिला स्कूल परिसर स्थित राजेंद्र वाटिका में “सेव एनवायरमेंट” प्रोजेक्ट के तहत 10 फलदार पौधे लगाए गए ।
अध्यक्ष रणधीर जायसवाल ने बताया कि बारिश का मौसम शुरू होने के साथ हीं हमेशा की तरह पौधा रोपण का कार्य लायंस क्लब के द्वारा शुरू कर दिया गया है, जिसकी शुरुवात जिला स्कूल परिसर स्थित राजेंद्र वाटिका से हो चुकी है। इस वाटिका की रख रखाव की जिम्मेवारी भी लायंस क्लब छपरा सारण हीं करता है । क्लब के द्वारा पौधों को लगाने के साथ हीं उनकी देखभाल से ले कर पानी देने तक का कार्य भी सदस्यों को दिया गया है, जिससे कि सभी पौधे नियत समय पर लग जाएं और शहर को हरा भरा करने का उद्देश्य पूरा हो सके। मैं शहरवासियों से भी अपील करता हूं कि जिस तरह से हम आधुनिकता को तेजी से अपना रहें हैं, उसके दुगुने स्पीड से ससंभव अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए हमें पौधारोपण का कार्य करना चाहिए। इसके लिए मैं खास कर छपरा शहर के युवाओं को आगे आने के लिए कहूंगा, इससे उनका और आने वाला भविष्य सुंदर और संरक्षित होगा।
मौके पर अध्यक्ष रणधीर जायसवाल, सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, जेड सी प्रमोद मिश्रा, मनोज वर्मा संकल्प, सुधीर कुमार, नारायण पांडे, अमर कुमार, मुकेश कुमार, सुभाष कुमार, चंदन कुमार, संदीप गुप्ता, शैलेंद्र कुमार आदि सदस्य मौजूद थें।
जानकारी पी आर ओ साकेत श्रीवास्तव ने दी।