लायंस क्लब छपरा सारण ने राजेंद्र कॉलेज फील्ड में चलाया स्वच्छता अभियान

लायंस क्लब छपरा सारण ने राजेंद्र कॉलेज फील्ड में चलाया स्वच्छता अभियान

लायंस क्लब छपरा सारण ने राजेंद्र कॉलेज फील्ड में चलाया स्वच्छता अभियान

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा रविवार को सुबह दो घंटे स्वच्छता अभियान के तहत राजेंद्र कॉलेज फील्ड की सफाई की गई, जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बच्चे खेलने एवं आस पास के लोग सुबह में टहलने आते हैं।

यह अभियान लायंस क्लब के स्वच्छता के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन प्रमोद मिश्रा जी के नेतृत्व में चलाया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना आदि के तहत एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। वहीं अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से प्लास्टिक के कचड़ों को बिनकर उसे डिस्पोज करना हमारी प्राथमिकता है क्योंकि यह हमारे वातावरण और जानवरों के लिए बहुत हीं हानिकारक है। लायंस क्लब के द्वारा आगे भी सफाई अभियान शहर के पब्लिक प्लेस पर किया जाएगा।

मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार, सचिव शैलेंद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ ओ पी गुप्ता, डा मनोज कुमार वर्मा संकल्प, डा नागेन्द्र सिंह, पिंटू कुमार, नारायण पांडे, वासुदेव गुप्ता, आनंद अग्रहरी, अमरनाथ, लियो सुप्रीम आदि सदस्यगण मौजूद रहे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें