लायंस क्लब ने जरूरत मंदो के बीच किया भोजन का वितरण
Chhapra: लायंस क्लब छपरा सारण का परमानेंट प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा के चेयर पर्सन लायन अमर कुमार की उपस्थिति में लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा के अंतर्गत लगभग 200 व्यक्तियों के बीच भोजन का वितरण किया.
जिसमे बच्चे, बूढ़े, स्त्री, पुरुष, ठेले वाले, रिक्शा वाले आदि जरूरत मंदो के बीच भोजन यथा चावल, दाल, सब्जी, पापड़, आचार आदि कराया गया.
यह कार्यक्रम लगभग दो साल निरंतर से लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा चलाया जा रहा है। जानकारी क्लब पी आर ओ गणेश पाठक ने दी.