मौना पकड़ी में महीनों से नाला सफाई नही होने पर DM को लिखा पत्र

मौना पकड़ी में महीनों से नाला सफाई नही होने पर DM को लिखा पत्र

Chhapra: छपरा के मौना पकड़ी से मौना पंचायत भवन तक नाला कई महीनों से साफ सफाई नहीं हुआ है. जिसके कारण यह सड़क तालाब का रूप ले चुकी है. इस समस्या को लेकर श्री बलभद्र शस्त्र अर्जुन सेना के अध्यक्ष सुनील कुमार ब्याहुत ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर इससे निजात दिलाने को मांग की है. उन्होंने लिखा है कि इस समस्या के बारे में संबंधित पदाधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है. मगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इससे सड़क लगभग हजारों आबादी प्रभावित है

उन्होंने बताया कि सड़क पर फैली गंदगी और इसी बीच डबल डेकर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जिस कारण गांधी चौक गरखा की तरफ जाने वाली सभी छोटी-बड़ी गाड़ियां इन्ही संकरी सड़क पर चल रही है. जिससे समस्या और बढ़ गयी है.Sha

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें