Chhapra: विधिक जागरुकता शिविर का 27 अक्टूबर 2024 को जिला स्कूल छपरा में आयोजन होगा।
अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-सह-सचिव, जिला विधिक जागरुकता समिति सारण, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक जागरुकता समिति सारण, छपरा के तत्वाधान में 23 अक्टूबर 2024 (रविवार) को 11:00 बजे पूर्वाह्न में Environmental Law विषय पर एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन जिला स्कूल सारण, छपरा में किया गया है।
जागरुकता शिविर के सफल संचालन हेतु पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।