छपरा बाईपास में जाम की समस्या को दूर करने के लिए विधायक ने SP से की फोन पर वार्ता

छपरा बाईपास में जाम की समस्या को दूर करने के लिए विधायक ने SP से की फोन पर वार्ता

Chhapra: छपरा बाईपास में जाम के मुद्दे को लेकर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने आरक्षी अधीक्षक से दूरभाष पर बात की और मेथवलिया चांचौड़ा चौक पर पुलिस बल की तैनाती की मांग कही. विधायक ने बताया की इस चौक से चार रास्ते अलग होते है. फलस्वरूप आगे निकलने की होड़ में ओवरटेकिंग से जाम लगना आम बात हो गई है. अगर पूरी व्यवस्था से सभी वाहनों को बढ़ाया जाए तो ये समस्या ही नहीं उत्पन्न होंगी.

विधायक की इस पहल पर आरक्षी अधीक्षक ने शीघ्र ही एक प्लान के तहत उचित कारवाई की बात कही. विद्यायक ने कहा कि छपरा बाईपास चांचौड़ा चौक पर प्रतिदिन सड़क जाम की समस्या से आम नागरिकों को जूझना पड़ रहा है. कुछ मीटरों की दूरी को तय करने में वाहनों को घंटों का समय लग रहा है.

वही भीषण गर्मी में जाम से आम लोगों को काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पर रहा है.आए दिन इस सड़क पर दुर्घटना भी काफी हो रही है. जिससे हर जगह लोगों में काफी असंतोष रह रहा है.आए दिन जाम की समस्या और दुर्घटना की ख़बर समाचार पत्रों में सुर्खियों में बना रह रहा है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें