Chhapra: शहर के एकता भवन में श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रम अधिकार दिवस 2018 को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सह एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सारण जिले के श्रमायुक्त रमेश रत्नम कमल, वरीय अपर समाहर्ता अरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया.
मज़दूरों बीमा कराएगी सरकार
इस मौके पर श्रमायुक्त रमेश रत्नम कमल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों के रोजमर्रा की जिंदगी उनके मजदूरी पर ही आश्रित होती है. वैसे मजदूरों को बिहार सरकार निबंधन करा कर उनका बीमा कराएगी. साथ ही उनको कार्य करने के लिए संसाधन पर अनुदान राशि भी मुहैया कराएगी. जिससे मजदूरों को कार्य करने में ऋण का सामना नही करना पड़े.
मज़दूरों के बच्चों को पढ़ाई के लिए मिलेगा अनुदान
उन्होंने बताया कि शिक्षा ग्रहण कर रहे मजदूरों के बच्चों को जिले में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने पर दस हजार/पंद्रह हजार बीस हजार रुपये का अनुदान राशि दी जाएगी. इसके अलावें किसी दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति पर चालीस हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी.
कार्यक्रम में जिले के लगभग सभी पंचायतों से एक-एक श्रमिकों का चयन कर बुलाया गया. इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को श्रमिक हित की लगभग सभी योजनाओं की जानकारी भी दी गई .
साथ ही उन्हें विभिन्न श्रम कानूनों समेत निर्माण श्रमिकों के निबंधन और बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना, बँधुआ मजदूर पुनर्वास, बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन समेत सभी योजनाओं पर विस्तार से प्रशिक्षित कर श्रमिक वर्गों के कल्याण के लिए तैयार किया गया है.