Chhapra: इंडियन ऑयल की ओर से हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा के लिए Cyclothon का आयोजन हुआ. राजेन्द्र स्टेडियम में एसपी संतोष कुमार ने साइकिल चलाकर इसका शुभारंभ किया.
https://www.facebook.com/408219679233862/posts/3670326906356440/
इस दौरान इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर प्रवीण सागर, सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, गैस एजेंसी के प्रोपराइटर आदि मौजूद थे.
इस दौरान स्कूली बच्चों और गैस एजेंसी के भेन्डरों ने साइकिल रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया.