Chhapra: मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के मद्देनजर जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों में कक्षा के संचालन के समय में परिवर्तन किया है.
विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ हरिश्चन्द ने बताया कि कुलपति प्रो फारूक अली ने महाविद्यालय के प्राचार्य को बिहार बोर्ड की परीक्षा के समय जय प्रकाश विश्व विद्यालय की सभी कक्षाओं का संचालन सुबह 7.00 बजे से 8.30 तक करने के निर्देश दिए है. इस आशय की सूचना सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को भेज दी गई है.
उन्होंने बताया कि राजभवन के आदेशानुसार सीनेट के प्रस्ताव के अनुसार सत्र नियमितीकरण हेतु इस आशय में प्रमंडलीय आयुक्त को विश्वविद्यालय द्वारा एक पत्र भी लिखा गया है.
ताकि जिला शिक्षा पदाधिकारी महाविद्यालय में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कक्षाओं को संचालित किया जा सके. जिससे सत्र के नियमितीकरण में सहयोग मिल सके.