Chhhapra: छपरा जंक्शन पर ट्रेनों में चेंकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 15708 डाउन से अवैध शराब बरामद किया गया है.
आरपीएफ निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष जीआरपी राज कुमार राम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छपरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 पर आगमन पर उक्त गाड़ी के कोच संख्या S4 में शौचालय के पास 2 ट्रॉली बैग लावारिस हालत में बरामद किया. शक होने पर आस पास यात्रियों से पूँछताछ किया तो उक्त दोनों बैगो को किसी भी व्यक्ति ने अपना होना नहीं बताया.
उक्त दोनों बैगो को खोलकर चेक किया गया तो 198 बोतल शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत 24970/₹ अंकित मिला.
बिहार राज्य में पूर्ण शराब बन्दी होने के कारण मौक़े की कार्यवाही करने के उपरांत उक्त जब्तशुदा शराब को अग्रिम कार्यवाही हेतु GRP/CPR को सुपुर्द किया गया. उक्त के बावत GRP/CPR में काण्ड संख्या 92/22 अन्तर्गत धारा 30 (a) बिहार मद्य निषेध एवम उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 विरुद्ध अज्ञात दिनांक 28.05.22 पंजीकृत किया गया है.