Chhapra: एकता भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छपरा सदर और गड़खा प्रखंड में मानव श्रृँखला की तैयारी की माइक्रोलेबल पर समीक्षा की और इस संबंध में वरीय पदाधिकारियांे को निदेश दिया.
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित मेन रूट और सब रूट सभी महत्वपूर्ण है. लोगों को जागरूक करंे और जल के महत्व को बतायें. जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को देखते हुए बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण में संतुलन कायम करनी होगी इसके लिए जनभागीदारी जरूरी है. मानव श्रृँखला इसी पर आधारित है.
इस अवसर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर अभिलाष शर्मा, वैभव श्रीवास्तव सहित सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.