Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन में लोगों को यह चिंता सता रही है कि वह कैसे दिन बिताए. सभी अपने अपने अनुसार दिनभर कार्यो में व्यस्त है. ऐसे में जिला प्रशासन रेस्टोरेंट द्वारा होम डिलीवरी की अनुमति लोगो को राहत दे रही है. हालांकि यह सुविधा सभी जगह नही है. बावजूद इसके जहां यह सुविधा मिल रही है लोगो को राहत ही दे रही है.
लॉक डाउन के कारण शहर में सभी मिठाई, रेस्टोरेंट और अन्य फ़ूड कार्नर बंद है. जिला प्रशासन ने विगत दिनों इसमें राहत देते हुए होम डिलवरी की सुविधा जारी रखने का निर्देश दिया था. जिसके बाद कई रेस्टोरेंट से होम डिलवरी की सुविधा दी जा रही है. ऑन लाइन डिलीवरी द्वारा लोग जमकर इसका उपयोग कर अपना ज़ायका बना रहे है. हालांकि रेस्टोरेंट बंद करने के प्रशासन के आदेश के बाद कई रेस्टोरेंट मालिको ने अपने कारीगरों को छुट्टी दे दी है. जिसके कारण कुछ गिने चुने दुकानों पर यह सुविधा उपलब्ध है.
बहरहाल लोगों को घर मे रहने के दौरान परिवार के साथ मिलकर खाने का आनंद आ रहा है. यही कारण है कि इसी बहाने लोग जमकर अपना ज़ायका बढा रहे है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				