19 मार्च को मनाई जाएगी होली: अरुण पुरोहित

19 मार्च को मनाई जाएगी होली: अरुण पुरोहित

19 मार्च को मनाई जाएगी होली: अरुण पुरोहित

होली को लेकर पंडित अरुण पुरोहित ने बताया कि 17 मार्च 2022 रात्रि 12:56 बजे के बाद (भद्राकाल के बाद ) होलिका दहन का उपयुक्त समय है. क्योंकि होलिका सायाह्न व्यापिनी पूर्णिमा के संध्याकाल की रात्रि में भद्रा के बाद जलाई जाती है.

17 मार्च 2022 दिन बृहस्पतिवार को अपराह्न 01:01 बजे से पूर्णिमा का आरम्भ होता है और भद्रा का आरम्भ भी अपराह्न 01:01 बजे से रात्रि 12:57 बजे तक रहेगा. इसलिये रात्रि 12:57 के बाद होलिका दहन करना चाहिये.

वैसे निर्णयानुसार भद्रापुच्छ में 11 बजे रात्रि के बाद भी होलिका दाह हो सकता है. चूंकि अगले दिन 18 मार्च को दिन में 12:53 तक ही पूर्णिमा तिथि की व्याप्ति रहती है, इस कारण पूर्व दिन 17 को ही होलिका दाह शास्त्रानुसार प्रशस्त है.

उन्होंने बताया कि अवध और काशी क्षेत्र में जिस रात्रि में होली जलाई जाती है उसी दिन होली खेली जाती है. इसलिए उन क्षेत्रों में 18 को दिन में होली खेली जानी चाहिये. प्रयाग क्षेत्र में होली 2 दिन खेली जाती है इसलिये प्रयाग में 18 और 19 दो दिन होली खेली जायेगी. वैसे भी होली पर्व काशी और अवध क्षेत्रों को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को ही मनाने का विधान है. अत: अन्य क्षेत्रों में सर्वमान्य रूप से 19 मार्च 2022 शनिवार को होली होगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें