स्वास्थ्य कर्मी एक बार फिर हड़ताल पर

स्वास्थ्य कर्मी एक बार फिर हड़ताल पर

Chhapra: बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मी एक बार फिर हड़ताल पर चले गए. विगत दिनों हड़ताल समाप्ति को लेकर सरकार और संघ के प्रतिनिधियों से हुई वार्ता पर किसी तरह की सकारात्मक पहल नही होने से क्षुब्ध स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है.

हड़ताल पर बैठें कर्मियों का कहना है कि कोरोना और बाढ़ जैसी आपदाओं में स्वास्थ्य कर्मी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे है. लेकिन सरकार अपने वादों से ही मुकर गयी है.

संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मी 20 जुलाई से हड़ताल पर थे. 21 को प्रतिनिधिमंडल की प्रधान सचिव से वार्ता हुई पुनः 22 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों के साथ वार्ता हुई. जिसमे मांगो के संदर्भ में प्रतिनिधि और सरकार के समक्ष कई मांग पर सहमति बनी. संघ द्वारा वार्ता के बाद बनी सहमति के आधार पर 22 अगस्त तक पत्र निर्गत का समय देते हुए जनहित में हड़ताल समाप्त किया गया लेकिन सरकार द्वारा अबतक कोई पहल नही की गई जिसके कारण संविदा स्वास्थ्य कर्मी पुनः हड़ताल पर है.

हड़ताली कर्मियों की मांग है कि जबतक सरकार हमारी मांगों को नही मानती तबतक हड़ताल जारी रहेगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें