Chhapra: शहर में चल रहे भारत स्काउट गाइड के आठवें जिला रैली में शामिल आधा दर्जन से अधिक गर्ल्स कैडेट अचानक बीमार हो गयी. सभी बीमार कैडटों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा कैडटों का ईलाज किया गया.
इस घटना को लेकर स्काउट गाइड के मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि आठवें जिला रैली में शामिल एक गर्ल्स कैडेट थकान के कारण मूर्छित हो गयी. अपने साथी कैडेट को मूर्छित होता देख अन्य आधा दर्जन कैडेट भी घबराने लगी. जिसके कारण उनकी भी तबियत थोड़ी खराब हो गयी.
जिसके बाद सभी कैडेटों को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में लाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने इलाज के क्रम में बताया कि कैडेटों को थकान के कारण कमजोरी से ऐसी घटना हुई है. सभी जल्द ही सभी स्वस्थ हो जाएगी.
आपको बता दें कि गत 4 अप्रैल से शहर में स्काउट गाइड की जिला रैली का आयोजन हुआ था. रैली का आज अंतिम दिन था.






