Chhapra: छ्परा के धर्मंनाथ मंदिर के पीछे दियारा इलाके में एक युवक की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. यह इलाका रिवीलगंज थाना क्षेत्र में आता है. रविवार की सुबह शौच करने गए लोगों ने एक शव को झाड़ियों में पड़ा देखा. वहीं आसपास खून के धब्बे नजर आ रहे थे. अपराधियों ने बेदर्दी से युवक का गला रेत दिया था.






जैसे ही हत्या की बात पता चली. पूरे इलाके के लोग शव को देखने के लिए पहुंचने लगे. हालांकि शव का अभी तक पहचान नहीं हो सका है. यहां नहीं बार बार सूचना के बाद भी पुलिस भी अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी.
इसके अलावें घटनास्थल के आसपास शराब के अंग्रेजी पाउच गिरे नजर आय. युवक की हत्या के कारणों का पता पुलिस इंवेस्टिगेशन के बाद ही चल सकेगा.
Related Posts:
लोगों ने कहा कि हत्या रात में ही हुई है.लोगों ने कहा कि इस इलाके में खूब शराब बेची जाती है. लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती. आय दिन अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है.

यह भी देखे

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर की कोषांगों की बैठक

श्री चित्रांश समिति छपरा ने शोक सभा का किया आयोजन

मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत राम जयपाल महाविद्यालय में हुई चुनाव-परिचर्चा

Bihar Elections: मास्टर ट्रेनर का उन्मुखिकरण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रुचिकर अंदाज में दिए आवश्यक टिप्स

छपरा स्टेशन से शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, स्वच्छता को लेकर कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ
0Shares
