Chhapra: छ्परा के धर्मंनाथ मंदिर के पीछे दियारा इलाके में एक युवक की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. यह इलाका रिवीलगंज थाना क्षेत्र में आता है. रविवार की सुबह शौच करने गए लोगों ने एक शव को झाड़ियों में पड़ा देखा. वहीं आसपास खून के धब्बे नजर आ रहे थे. अपराधियों ने बेदर्दी से युवक का गला रेत दिया था.

जैसे ही हत्या की बात पता चली. पूरे इलाके के लोग शव को देखने के लिए पहुंचने लगे. हालांकि शव का अभी तक पहचान नहीं हो सका है. यहां नहीं बार बार सूचना के बाद भी पुलिस भी अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी.
इसके अलावें घटनास्थल के आसपास शराब के अंग्रेजी पाउच गिरे नजर आय. युवक की हत्या के कारणों का पता पुलिस इंवेस्टिगेशन के बाद ही चल सकेगा.
Related Posts:
लोगों ने कहा कि हत्या रात में ही हुई है.लोगों ने कहा कि इस इलाके में खूब शराब बेची जाती है. लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती. आय दिन अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है.

यह भी देखे
संवेदनशील क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण एवं आमजनों के साथ जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया संवाद
Bihar Election: मतदान केंद्र पर रवाना हुए चुनाव कर्मी, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
मतदाता जागरूकता: पहले मतदान फिर जलपान के साथ किया आह्वान
मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन
मांझी विधानसभा क्षेत्र में प्रशांत किशोर का रोड शो, जन सुराज प्रत्याशी वाई.वी. गिरी के समर्थन में जुटी भीड़
0Shares





