गोरखपुर-आसनसोल एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 07 मार्च,2025 को
Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 05088 गोरखपुर-आसनसोल एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 07 मार्च,2025 को एकल यात्रा के लिये किया जायेगा।
05088 गोरखपुर-आसनसोल एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी 07 मार्च,2025 को गोरखपुर से 20.50 बजे, देवरिया सदर से 22.01 बजे, भटनी से 22.25 बजे, सीवान से 23.10 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.05 बजे, समस्तीपुर से 04.00 बजे, बरौनी से 06.10 बजे, कियूल से 07.40 बजे, झाझा से 08.45 बजे, जसीडीह से 09.19 बजे, मधुपुर से 09.46 बजे तथा चितरंजन से 10.26 बजे छूटकर आसनसोल 11.30 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।