Chhapra: गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. जिले के विभिन्न नदी तटों पर लोगों ने स्नान किया. सुबह से ही लोग घाटों की ओर आते दिखे.
पुराणों और हिंदू पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा का अवतरण हुआ. हिंदू धर्म में गंगा की विशेष स्थान है. हिंदू धर्म में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान बिना गंगाजल के संपन्न नहीं माना जाता है. गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने से दस तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस पावन तिथि पर गंगा स्नान और पितरों को तर्पण देने के बाद दान करना चाहिए.