VIP स्कूल में गणेश महोत्सव का हुआ आयोजन, दिखी मनमोहक झलक

VIP स्कूल में गणेश महोत्सव का हुआ आयोजन, दिखी मनमोहक झलक

Chhapra: सारण जिले के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गणेश महोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह आयोजन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक रहा।

बच्चों ने समूह गायन के माध्यम से गणपति बप्पा की वंदना कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना कर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कई मनमोहक रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां दीं जिन्होंने समारोह में भक्तिमय माहौल भर दिया।

इस महोत्सव में बच्चों ने पारंपरिक परिधान पहनकर उत्साहपूर्वक भाग लिया और गणेश चतुर्थी के सांस्कृतिक महत्व को समझा। बच्चों ने नृत्य, भजन एवं समूह गायन के माध्यम से गणपति बप्पा की वंदना कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रधानाचार्या ने भगवान गणेश के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि वे ज्ञान, समृद्धि और नए कार्यों के आरंभ के प्रतीक हैं। उन्होंने बच्चों को गणेश महोत्सव का महत्व बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं।

होनहार छात्रों ने अपनी अनोखी प्रतिभा प्रस्तुत की

कार्यक्रम में छात्र आदित्य दीक्षित, राजदीप, मयंक राज, वेद उपाध्याय, रौशन राज एवं अभिनव सिंह जैसे होनहार छात्रों ने अपनी अनोखी प्रतिभा प्रस्तुत की।

विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व सुख, समृद्धि व सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। पूरा समारोह उल्लास, श्रद्धा और रंग-बिरंगे उत्सव के रंगों से सराबोर था। विद्यालय में छात्रों के चेहरे पर खुशी और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का भाव देखना हृदयस्पर्शी रहा।

प्रधानाचार्या और निदेशक ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह महोत्सव छात्रों को एकता, आनंद और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ने का एक अवसर प्रदान करने में सफल रहा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें