रोटरी छपरा के प्रयास से बच्चे की हुई निःशुल्क हार्ट सर्जरी

रोटरी छपरा के प्रयास से बच्चे की हुई निःशुल्क हार्ट सर्जरी

छपरा: रोटरी क्लब छपरा ने रोटरी इंटरनेशनल के ग्लोबल ग्राण्ट के अन्तर्गत रोटरी क्लब पटना साउथ एवं गिफ्ट ऑफ़ लाइफ फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर पूर्व मण्डलाध्यक्ष डा० बिन्दु सिंह के सहयोग से बच्चे का नि: शुल्क हार्ट सर्जरी कराया गया.

रोटरी छपरा की अध्यक्ष आशा शरण ने बताया कि शहर के गड़हीतीर मुहल्ला निवासी अरमान अशरफी के छ: वर्षीय पुत्र मोईनुद्दीन दिल में जन्मजात छेद की बिमारी से पीड़ित था. इस बात की जानकारी रोटरी की पूर्व अध्यक्ष ज़ीनत जरीन मसीह के द्वारा मिली.
जिसके बाद पूर्व मण्डलाध्यक्ष डा० बिन्दु सिंह के सहयोग से रूबन हॉस्पिटल में 14 अगस्त को बच्चे का नि: शुल्क ऑपरेशन कराया गया.

शनिवार को बच्चा घर वापस आ गया. इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन डॉ० शहजाद आलम, पूर्व मण्डलाध्यक्ष डा० राकेश प्रसाद, पूर्व प्रेसिडेंट ज़ीनत जरीना मसीह, डा० कन्हैयाजी वर्मा, डा०सरोज वर्मा, रोटरी स्पाउज़ ए० डी० मसीह इत्यादि रोटरी क्लब ऑफ़ छपरा के सदस्य ऑपरेशन के समय अस्पताल में उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें