सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलेगी निशुल्क पुस्तक, जलालपुर में बच्चों के लिए पहुंचाई गई किताबे
जलालपुर : जलालपुर प्रखंड के 114 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही बिहार सरकार द्वारा पाठ्यपुस्तके उपलब्ध कराई जाने लगी हैं.
शनिवार को जलालपुर के कई प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों को पुस्तके हस्तगत कराई गई. प्रधानाध्यापको ने भी छात्र छात्राओं को पुस्तकें वितरित करनी शुरू कर दी.
पुस्तके मिलने पर बच्चें काफी हर्षित दिखे. नए शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में ही छात्रों को पुस्तकें उपलब्ध होने पर अभिभावकों और शिक्षकों में भी हर्ष व्यक्त किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुस्तक वितरण प्रभारी मणीन्द्र पांडेय ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में शीघ्र ही पुस्तके उपलब्ध करा दी जाएंगी. वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निभा कुमारी ने बताया कि सभी विद्यालय प्रधान छात्रों के बीच पुस्तकों का वितरण शीघ्र करना सुनिश्चित करेंगे. छात्र-छात्राओं के बीच सत्र शुरू होने के प्रारंभ में पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने पर शिक्षक नेताओ ने स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया है.
शनिवार को बीआरसी द्वारा स्कूलों में पुस्तकों को पहुंचाया गया.