पेयजल की व्यवस्था के प्रति संवेदनशील रहे सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी: जिलाधिकारी

Chhapra: जिला के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अमन समीर ने बैठक किया।

वर्त्तमान में जारी हीट वेब की स्थिति को लेकर पेयजल की व्यवस्था के प्रति सभी को संवेदनशील रहने को कहा गया। नल जल एवं चापाकलों से संबंधित शिकायत/समस्या के निवारण हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित कर इसका दूरभाष संख्या को सार्वजनिक करने को कहा गया।

नगर क्षेत्र के सभी उपयुक्त एवं आवश्यक स्थलों पर अधिक से अधिक संख्या में प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। पर्याप्त संख्या में टैंकर की भी व्यवस्था रखने को कहा गया जिसका उपयोग आवश्यकतानुसार करने को कहा गया। पेयजल हेतु निर्मित टंकी की सफाई कराने को कहा गया। सभी वार्डों के पेयजल के नमूने को संग्रहित कर पीएचईडी के सहयोग से इसके गुणवत्ता की जाँच सुनिश्चित कराने को कहा गया।

नगर क्षेत्र में साफ-सफाई कार्य मे लगे कर्मियों के संदर्भ में जानकारी ली गई। कचरे के निस्तारण हेतु जिन नगर निकायों में लैंडफिल साइट चिन्हित नहीं हुआ है, वहाँ के लिये अंचलाधिकारी के सहयोग से जमीन चिन्हित करने का निदेश सभी कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया।

मॉनसून पूर्व तैयारी के तहत नगर क्षेत्र के सभी नाले एवं नालियों की उड़ाही एवं साफ सफाई 15 जून तक सुनिश्चित कराने को कहा गया।
योजनाओं के क्रियान्वयन के संदर्भ में प्रत्येक नगर निकाय में स्थानीय आवश्यकता एवं परिस्थितियों के आधार पर ऐसी कम से कम 5 योजनाओं की प्लानिंग करने को कहा गया जिससे स्थानीय लोगों के दैनिक जीवन में सहूलियत हो सके।

इसमें पार्क, प्ले ग्राउंड,पुस्तकालय, घाट का निर्माण/सौंदर्यीकरण, बाजार का सौंदर्यीकरण, वेंडिंग जोन का निर्माण, सम्राट अशोक भवन का निर्माण, वाक वे, वृहत वृक्षारोपण आदि जैसी योजनाओं के लिये स्थानीय आवश्यकता एवं परिस्थितियों के अनुरूप पहल करने को कहा गया।

बैठक में परिक्ष्यमान सहायक समाहर्त्ता सहित विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.