निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा की

निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा की

Chhapra: सारण प्रमंडल के निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त सारण प्रमंडल सर्वानन एम की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।

बैठक में आयुक्त के द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण गंभीरता से करने का सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि मृत व्यक्ति एवं स्थानांतरित अथवा दूसरी जगह पर स्थाई रूप से रह रहे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से निश्चित रूप से हटाने की कार्रवाई करें।

इस संबंध में डोर टू डोर किए गए सर्वे की गंभीरता पूर्वक समीक्षा करने एवं युवा मतदाता जिनकी आयु 18 से 19 के बीच है उनके नाम शत् प्रतिशत मतदाता सूची में जोड़ने हेतु पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत किए गए जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र के ई आर आओ के द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा आयुक्त महोदय के द्वारा की गई समीक्षोपंरात महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए आयुक्त महोदय ने तीसरे एवं अंतिम समीक्षात्मक बैठक के पूर्व सभी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी, सारण के द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 20 दिसंबर 2023 तक जिला में पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 9537 ,महिला मतदाताओं की संख्या 14,75,218 तथा थर्ड जेंडर की कुल संख्या 7 है ।

इस प्रकार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 30,84,762 है। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर, अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, सभी विधानसभा क्षेत्र के ई आर ओ एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें