Chhapra: देशभर में ईद-उल-फितर 3 मई को मनाई जाएगी. लिहाजा कल 30वां रोजा है. अब देशभर में ईद 3 मई को मनाई जाएगी.
आज यानी 29वें रोजे के दिन शव्वाल का चांद नहीं हुआ है. इसलिए कल 30वां रोजा है और देशभर में ईद 3 मई को मनाई जाएगी. ईदगाह में ईद उल फित्र की नमाज़ पढ़ी जाएगी.
बता दें कि बीते दो सालों से कोरोना की वजह से ईद का त्योहार फीका पड़ा हुआ था. बाजारों की रौनक गायब थी. हालांकि इस बार कोरोना के मामले कम हैं. इसलिए बाजारों में ईद के त्योहार से पहले काफी रोनक देखी जा रही है.